Drawer trigger

इमाम अली के मकतूबात (पत्र) (नहजुल बलाग़ा से)

इमाम अली के मकतूबात (पत्र) (नहजुल बलाग़ा से)

इमाम अली के मकतूबात (पत्र) (नहजुल बलाग़ा से)

Publish number :

पहला

Publication year :

2015

Number of volumes :

1

(1 Votes)

QRCode

(1 Votes)

इमाम अली के मकतूबात (पत्र) (नहजुल बलाग़ा से)

नहजुल बलाग़ा अमीरूल मोमेनीन अली इब्ने अबी तालिब अ.स. के कलाम का वह मशहूर तरीन संयोजन है जिसे सैयद रजी ने चौथी शताब्दी के अंत में संकलित किया तथा इस किताब को तीन हिस्सो मे तक़सीम किया गया है : 1. खुतबाते इमाम अली (उपदेश) 2. इमाम अली के मकतूब (पत्र) 3. इमाम अली के अक़वाल (कथन) किताब के बड़ी होने के कारण हम यहा सिर्फ इमाम अली के मकतूब (पत्र) जमा कर रहे है। इमाम अली के मकतूब (पत्र ) इसमें मौलाए कायनात अमीरूल मोमेनीन (अ 0) के वह ख़ुतूत और तहरीरें दर्ज हैं जो आपने अपने मुख़ालेफ़ीन और अपने क़लमर्द के मुख़्तलिफ़ शहरों के हाकमो के नाम भेजी हैं और इसमें कारिन्दों के ना जो हुकूमत के परवाने और अपने साहेबज़ादों और साथियों के नाम जो वसीयत नामे लिखे हैं या हिदायतें की हैं , उनका इन्तेख़ाब भी दर्ज है। अगरचे हज़रत का तमाम का तमाम कलाम इन्तेख़ाब में आने के लायक़ है।