Drawer trigger

सामाजिकता

सामाजिकता

सामाजिकता

(0 Votes)

QRCode

(0 Votes)

सामाजिकता

इस पुस्तक के परिचय के एक भाग में इस प्रकार कहा गया है: इस्लाम धर्म ने मानव जीवन में मित्रता, संगति और संगति के गहरे प्रभाव को देखते हुए पवित्र कुरान और हदीसों में इस विषय पर एक अलग अध्याय बनाया है और उस विशेष अध्याय में सकारात्मक और नकारात्मक के बारे में बताया गया है। उन्होंने समाज को विभाजित कर सकारात्मक और अच्छे समाजीकरण की ओर निर्देशित किया तथा बुरे और नकारात्मक समाज पर प्रतिबंध लगाया। धर्मात्माओं के साथ उचित संगति और संगति और मित्रता से इस लोक और परलोक का कल्याण होता है। उन्होंने इसका कारण बताते हुए गलत समाज और गलत संगति, अपवित्र, असभ्य, पशुवत मित्रता और संगति को इस लोक और परलोक में बुराई का कारण बताया है। यह पुस्तक जो आपके सामने है, उसमें मैंने ईश्वर की सहायता और उसकी कृपा से कुरान और हदीस के अनुसार सामाजिक मुद्दों और सामाजिक व्यवहार पर इस्लाम धर्म के सभी पहलुओं को शामिल किया है इस विषय के पहलुओं एवं तथ्यों पर यथासंभव ध्यान देना आवश्यक है तथा विषय एवं शीर्षक के अनुरूप आवश्यकता, आवश्यकता, महत्व एवं सकारात्मक प्रभाव के अनुरूप अन्य मदों का भी समावेश किया जाता है। चर्चा की समानता एवं उपयुक्तता के कारण।