Drawer trigger

पैग़म्बरे व इमाम सादिक़ के जन्म दिवस पर भव्य आयोजन

ईश्वर के अंतिम दूत और दया व स्नेह के प्रतीक पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो अलैहे व आलेही व सल्लम तथा उनके छठे उत्तराधिकारी इमाम जाफ़र सादिक़ अलैहिस्सलाम के शुभ जन्म दिवस के अवसर पर पूरे ईरान सहित विश्व के विभिन्न देशों में उत्सव व समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। ईरान के सभी छोटे बड़े नगरों में लोगों ने सोमवार की रात से ही मिठाई बांटने और एक दूसरे को बधाई देने का क्रम आरंभ कर दिया था जो इस समय भी जारी है। विभिन्न स्थानों पर सभाएं हो रही हैं जिनमें इस्लाम की इन दो महान हस्तियों के उज्जवल जीवन के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला जा रहा है। इस संबंध में मुख्य आयोजन पवित्र नगरों मशहद और क़ुम में हो रहे हैं जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालू एकत्रित हैं। इसी प्रकार इराक़, लेबनान, बहरैन, भारत, पाकिस्तान सहित विभिन्न देशों से इस पावन अवसर पर सभाएं आयोजित होने के समाचार मिले हैं।