धूम्रपान से बौद्धिक क्षमता कम होती है।

एक नये शोध में पता चला है कि धूम्रपान पुरुषों की बौद्धिक क्षमता में कमी का एक कारण है। सिगरेट के बारे में किए जाने वाले अनुसंधान हर बार इससे मानव स्वास्थ्य को होने वाले एक नए नुक़सान से अवगत कराते हैं। कॉलेज विश्वविद्यालय लंदन में किए गये ऐसे ही एक शोध से सिद्ध हुआ है कि धूम्रपान करने वाले पुरुषों की बौद्धिक क्षमता सिगरेट न पीने वाले पुरुषों की तुलना में तेजी से घटती है। इस शोध में ब्रिटिश सिविल सर्विस के 5 हजार पुरुषों और 2100 महिलाओं की मानसिक क्षमताओं की समीक्षा 25 वर्षों तक की गई किन्तु महिलाओं में बौद्धिक क्षमता के घटने की यह प्रक्रिया नहीं पायी गयी। abna.ir/