अबु अबदुलाह हज़रत इमाम हुसैन अ.स शहीदे कर्बला
अबु अबदुलाह हज़रत इमाम हुसैन अ.स शहीदे कर्बला
Author :
Publisher :
Publish number :
पहला
Publication year :
2009
Number of volumes :
1
(1 Votes)
(1 Votes)
अबु अबदुलाह हज़रत इमाम हुसैन अ.स शहीदे कर्बला
इमाम हुसैन (अ.हि. 61-4), शियाओं के तीसरे इमाम, इमाम अली (अ.स.) और फातिमा (उन पर शांति) के बेटे और इस्लाम के पैगंबर (उन पर शांति) के पोते हैं। अबू अब्दुल्ला के सभी स्रोतों में उनके उपनाम का उल्लेख है। इमाम हुसैन (उन पर शांति) इमाम अली (उन पर शांति) के खिलाफत काल के युद्धों में और इमाम हसन (उन पर शांति) के इमामत काल के दौरान भी मौजूद थे, जो लगभग दस वर्षों तक चला। अपने भाई का साथी और साथी था। इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की इमामत का काल मुआविया के शासनकाल के ही समय था, उनके इतिहासकारों के कथन के अनुसार, उन्होंने मुआविया के प्रति निष्ठा की प्रतिज्ञा नहीं की थी, लेकिन वह इमाम की शांति शर्तों के प्रति प्रतिबद्ध थे मुआविया के साथ हसन (उन पर शांति हो)। यहां तक कि जब कुछ शियाओं ने उनसे संधि तोड़ने और मुआविया के साथ लड़ने के लिए कहा, तो उन्होंने उन्हें मुआविया की मृत्यु तक इंतजार करने का आदेश दिया। जब मुआविया यज़ीद के प्रति निष्ठा की प्रतिज्ञा कर रहा था, इमाम उन कुछ लोगों में से एक थे जिन्होंने यज़ीद के प्रति निष्ठा की शपथ स्वीकार नहीं की और एक निर्णायक भाषण में मुआविया की निंदा की। इमाम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, मुआविया ने यज़ीद को इमाम के प्रति सहिष्णु रहने और इमाम से निष्ठा न लेने की सलाह दी। लेकिन आख़िर में यज़ीद ने उन्हें क़त्ल करने का हुक्म दे दिया और 10 मुहर्रम 61 हिजरी को कर्बला में इमाम शहीद हो गये।