हज़रत इमाम मूसा काज़िम (अ.स.)

हज़रत इमाम मूसा काज़िम (अ.स.)

हज़रत इमाम मूसा काज़िम (अ.स.)

Publish number :

पहला

Publication year :

2013

Number of volumes :

1

(1 Votes)

QRCode

(1 Votes)

हज़रत इमाम मूसा काज़िम (अ.स.)

यह किताब इमाम मूसा काज़म (अ.स.) के जीवन की जाँच करती है। हज़रत मूसा बिन जाफ़र (128-183 हिजरी) उपनामित और "इमाम काज़म" के नाम से प्रसिद्ध, शियाओं के सातवें इमाम हैं, जो अपने सम्माननीय पिता इमाम जाफ़र सादिक (उन पर शांति हो) की शहादत के बाद इमामत में पहुँचे और शिया थे। 148 से 183 हिजरी तक 35 वर्षों तक नेता बने रहे वह अब्बासी ख़लीफ़ाओं में से चार के समकालीन थे, जिनमें से सभी शिया के विरोधी थे और उन्होंने इमाम काज़म और उनके साथियों पर बहुत दबाव डाला और अंततः मूसा काज़म (अ.स.) को हारून के शासनकाल के दौरान और उसकी साजिश के तहत शहीद कर दिया गया। .