पहली ईरानी फ़िल्म
पहली ईरानी फ़िल्म
0 Vote
37 View
ईरान में बनने वाली पहली फिल्म आबी व राबी थी जिसे आवान्स ओग्नियांस ने बनाया था। यह मूक फिल्म आबी व राबी नामक दो जोकरों की कहानी थी जिनमें से एक लंबे क़द और और दूसरा ठिगने कद था। इस फिल्म को वर्ष १९३० में दिखाया गया और इसे काफी पसन्द भी किया गया। ईरान की पहली संवादों वाली फिल्म दुख्तरे लुर है जो भारत के मुंबई नगर में ईरानी कलाकारों के साथ बनायी गयी इस फिल्म को अब्दुल हुसैन सेपेन्ता और अर्दशीर ईरानी ने वर्ष १९३३ में बनाया और तेहरान के सिनेमा हालों उसे में दिखाया गया। इस फिल्म को दर्शकों को बहुत सराहा तथा उसे इस फिल्म के मुख्य चरित्रों जाफर व गुलनार के नाम से ख्याति प्राप्त हुई। इस फिल्म की लोकप्रियता इस बात का कारण बनी कि ईरान में सिनेमा से जुडे लोगों ने फिल्म निर्माण पर अधिक ध्यान दिया और उनके प्रयासों से ईरान में सिनेमा एक महत्वपूर्ण कला के रूप में उभरने लगा।