इमाम ज़मान (एएस) की रचना के मोती के जीवन पर एक शोध

इमाम ज़मान (एएस) की रचना के मोती के जीवन पर एक शोध

इमाम ज़मान (एएस) की रचना के मोती के जीवन पर एक शोध

Publish number :

दूसरा

Publication year :

2013

Number of volumes :

1

(0 Votes)

QRCode

(0 Votes)

इमाम ज़मान (एएस) की रचना के मोती के जीवन पर एक शोध

हसन अस्करी (अ.स.) के बेटे मुहम्मद, जिन्हें इमाम महदी (अ.स.), साहिब अल-ज़मान और होज्जत बिन अल-हसन के नाम से जाना जाता है, का जन्म 255 चंद्र वर्ष में बारहवें और आखिरी नेता और बारह इमामों के इमाम के रूप में हुआ था। उनकी इमामत की शुरुआत 260 हिजरी में उनके माननीय पिता इमाम हसन अस्करी (एएस) की शहादत के बाद हुई। शियाओं की मान्यता के अनुसार, वह वही व्यक्ति है जिसे इस्लाम के प्रकट धर्म और सभी दिव्य धर्मों में लंबे समय की अनुपस्थिति के बाद प्रकट होने का वादा किया गया है। यह पुस्तक इमाम ज़मान (अ.स.) हज़रत महदी की जीवनी पर चर्चा करती है।