क़ुरआनी दुआएं

क़ुरआनी दुआएं

क़ुरआनी दुआएं

Publish number :

पहला

Publication year :

2014

Number of volumes :

1

(0 Votes)

QRCode

(0 Votes)

क़ुरआनी दुआएं

कुरान और इस्लामी परंपरा में दुआ और प्रार्थना की मौलिक भूमिका है। प्रार्थना को प्रोत्साहित करते हुए, पवित्र कुरान विश्वासियों को सर्वोत्तम प्रार्थनाएँ कहकर या पैगंबरों, संतों, स्वर्गदूतों आदि की प्रार्थनाएँ कहकर प्रार्थना करना सिखाता है। ईश्वर अपने सेवकों को पवित्र कुरान में प्रार्थना करने का आदेश देता है, और इस आदेश की अवज्ञा करना अहंकार से पूजा से विमुख होने और उन्हें नरक की आग में डालने के बराबर है, पवित्र कुरान, सूरह गफ़र में ईश्वर कहता है: "मुझे बुलाओ और मैं तुम्हें जवाब दूंगा और जो लोग मेरी पूजा और पूजा पर गर्व करते हैं वे जल्द ही नरक में भस्म हो जाएंगे।" (सूरह ग़फ़र, 60)