रमज़ानुल मुबारक की दुआऐ
रमज़ानुल मुबारक की दुआऐ
Editor :
Publisher :
Publish number :
दूसरा
Publication year :
2014
Number of volumes :
1
(0 Votes)
(0 Votes)
रमज़ानुल मुबारक की दुआऐ
रमज़ान ईश्वर की दावत का महीना है और उसके सेवक इस महीने में इससे लाभ उठाने की पूरी कोशिश करते हैं, इस पवित्र महीने से लाभ उठाने का एक तरीका मुफ़ातिह अल-जिना में पूर्ण रूप से दी गई दुआओं को पढ़ना है, जैसे कि प्रत्येक दिन की प्रार्थना मूल्यवान अवधारणाओं से भरी होती है। पैगंबर (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने रमज़ान के महीने के प्रत्येक दिन के उपवास के कई गुणों को व्यक्त किया और प्रत्येक दिन के लिए कई गुणों और पुरस्कारों के साथ विशेष प्रार्थनाओं का उल्लेख किया, जिन्हें इस पुस्तक में एकत्र और प्रस्तुत किया गया है।