हज़रत ईसा और पापी व्यक्ति 2
हज़रत ईसा और पापी व्यक्ति 2
0 Vote
67 View
पुस्तक का नामः कुमैल की प्रार्थना का वर्णन लेखकः आयतुल्ला अनसारियान इस लेख से पूर्व लेख मे हमने इस बात का स्पष्टीकरण कि एक पापी ने अपने अतीत पर नज़र डाली तो उसने देखा कि मैने जीवन मे कोई अच्छा कार्य नही किया है मै पवित्र मनुष्यो के साथ किस प्रकार चल पाऊंगा परन्तु यह ईश्वर के महबूब है यदि इन्होने स्वीकार कर लिया तो कुच्छ दूरी तक इनके साथ चलने मे कोई हर्ज नही है, इसलिए उनके साथ कुत्ते के प्रारूप मे गुहार लगाता हुआ चलने लगा। इस लेख मे इसी व्यक्ति के साथ किस प्रकार का व्यवहार हुआ और उसको क्या मिला अध्ययन करेंगे। हज़रत ईसा के एक हव्वारी (साथी) ने जब उस बुरेचरित्र से प्रसिद्ध व्यक्ति को अपने पीछे आता देख कर कहाः या रुहुल्लाह ! यह मुर्दा दिल एंवम अपवित्र व्यक्ति हमारे साथ चलने की योग्यता नही रखता तथा इस अपवित्र व्यक्ति के साथ चलना किस धर्म मे वैध है? इसको भगा दिजिए ताकि यह हमारे पीछे ना आए कँही ऐसा ना हो कि इसके पापो का धब्बा हमारे दामन पर भी लग जाए। हज़रत ईसा कुच्छ सोचने लगे कि उस व्यक्ति से क्या कहें , तथा किस प्रकार उस व्यक्ति से क्षमा मांगे (कि हमारे साथ ना चले)? अचानक ईश्वर की ओर से रहस्योद्धाटन (वहि) नाज़िल हुईः हे रूहुल्लाह ! अपने इस स्वयंपसंद मित्र से कहो कि अपने जीवन के सभी कार्यो को दूबारा से आरम्भ करे क्योकि आज तक जो इसने अच्छे कार्य किए थे वो सब इसके कर्मपत्र से मिटा दिए गए क्योकि इसने मेरे बंदे (सेवक) को गिरी हुई नज़र से देखा है तथा इस फ़ासिक़ को ख़ुशख़बरी दे दो कि मैने उसकी शर्मिंदगी और पछतावे के कारण उसके लिए अपनी तोफ़ीक़ का मार्ग खोल दिया है उसकी निर्देशिता (हिदायत) का प्रबंध कर दिया है।[1]